• Saturday, 15 November 2025
शेखपुरा जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर एनडीए का कब्जा, जदयू उम्मीदवारों की बड़ी जीत

शेखपुरा जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर एनडीए का कब्जा, जदयू उम्मीदवारों की बड़ी जीत

Vikas

शेखपुरा जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर एनडीए का कब्जा, जदयू उम्मीदवारों की बड़ी जीत

शेखपुरा 

विधानसभा चुनाव परिणामों में शेखपुरा जिले की दोनों सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की। शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, शेखपुरा में हुई मतगणना में शेखपुरा विधानसभा से जदयू के रणधीर कुमार सोनी और बरबीघा से जदयू के डॉ. कुमार पुष्पंजय को विजयी घोषित किया गया।

शेखपुरा सीट पर रणधीर कुमार सोनी ने राजद उम्मीदवार विजय कुमार उर्फ विजय सम्राट को 22,547 मतों के अंतर से हराया। सोनी को 82,922 मत मिले, जबकि विजय सम्राट को 60,375 मत प्राप्त हुए। कुल पड़े मतों में से आधे से अधिक वोट हासिल कर सोनी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की। वे इससे पहले 2010 और 2015 में भी जदयू के टिकट पर विधायक रह चुके हैं और इस बार उन्होंने सीट को राजद से वापस ले लिया।

बरबीघा सीट पर जदयू के डॉ. कुमार पुष्पंजय ने कांग्रेस उम्मीदवार त्रिशूलधारी सिंह को 25,493 मतों के अंतर से पराजित किया। पुष्पंजय को कुल 61,882 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के त्रिशूलधारी को 36,889 और निर्दलीय सुदर्शन कुमार को 28,411 मत प्राप्त हुए। सुदर्शन कुमार ने जदयू से टिकट कटने के बाद बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और तीसरे स्थान पर रहे। जिले की दोनों सीटों पर एनडीए की जीत से जदयू ने एक बार फिर अपना राजनीतिक प्रभाव मजबूत किया है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like