• Saturday, 23 November 2024
जयंति पर याद किए गए बिहार के लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद

जयंति पर याद किए गए बिहार के लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद

DSKSITI - Small
जयंति पर याद किए गए बिहार के लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद 
 
शेखपुरा
 
बिहार के लेनिन कहे जाने वाले बाबू जगदेव प्रसाद को उनकी जयंती पर याद किया गया । 2 फरवरी 1922 को उनका जन्म जहानाबाद के कुर्था प्रखंड में हुआ था। शेखपुरा जिले में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की । उन्हें शोषित, वंचित, दलित और पिछड़े समाज के लिए लड़ने वाला बिहार का लेनिन बताया। समारोह का आयोजन जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंडल के नेतृत्व में किया गया।  
 
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने बताया कि  वे शोषित, वंचित, दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा समाज की आवाज बनकर उभरे। उन्होंने कहा कि वे हमेशा ही गरीबों के हक और अधिकार के लिए आवाज उठाते और संघर्ष करते थे। उन्होंने ही नारा दिया था सौ ने नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है। जब शोषित एवम वंचित समाज के हक और अधिकार के लिए जब वह 5 सितंबर 1974 को धरना दे रहे थे तभी तत्कालीन सामंतवादी सरकार ने उनकी हत्या करवा दिया। आज वह मरकर भी अमर है। हम सब उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राहुल कुमार, महेंद्र कुशवाहा, प्रमोद यादव, सुनील रजक, विनोद महतो, श्याम सुंदर कुशवाहा, गोरेलाल कुशवाहा, रामप्रसाद दास, , अमीर महतो, डबलू गोप,रामजी चौहान एवम जिला के कई वरिष्ठ साथी मौजूद थे।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like