
हादसे में मृतक के परिवार से मिले जदयू एमएलसी नीरज, दी सांत्वना

बरबीघा
बरबीघा के श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज के पास मंगलवार को शाम में सड़क हादसे में मृत युवक कन्हैया कुमार के परिजनों से मिलने जदयू के विधान परिषद सदस्य सह प्रवक्ता नीरज कुमार पहुंचे। परिवार से मिलने पहुंचे नीरज कुमार ने मृतक युवक के पिता श्रवण सिंह से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
नीरज कुमार ने कहा कि हादसे में मृत के प्रति उनकी गहरी संवेदना है और वह हर एक तरह के सरकारी सहायता प्रदान कराने में परिवार को भरपूर मदद करेंगे।
परिवार के लोगों को उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकारी सहायता मिलने में परेशानी होने पर वे लोग उनसे तत्काल संपर्क करें।
इस अवसर पर जदयू के प्रदेश परिषद सदस्य अंजनी कुमार भी मौजूद थे।
साथ ही साथ विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार एवं जदयू नेता अंजनी कुमार सहित टीम के अन्य लोग बरबीघा विधानसभा के मालदह इत्यादि गांव का भी दौरा किया और जहां भूमिहार समाज के लोगों से मिलकर बिहार सरकार और मुखिया नीतीश कुमार सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के द्वारा किए गए विकास के कार्यों की चर्चा करते हुए उन लोगों से राय मांगी।

बता दें कि जदयू की टीम भूमिहार गांव में दौरा कर उनका मन टटोलने का काम कर रही है और रिपोर्ट बनाई जा रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!