 
                        
        नाबालिग किशोरी से गैंगरेप और हत्या में गांव के लड़कों ने ही किया कांड
 
            
                नाबालिग किशोरी से गैंगरेप और हत्या में गांव के लड़कों ने ही किया कांड
बरबीघा
बरबीघा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत एक गांव में बीते 30 जनवरी की संध्या में खेत में साग तोड़ने के लिए गई एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में गांव के युवकों के द्वारा ही कांड किए जाने का मामला सामने आया है।

 इस मामले में गांव के ही चार युवकों को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है। दो युवकों के इस कांड में सम्मिलित होने की बात सामने आई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद सिंहा ने बताया कि गांव के लोगों से मिले गुप्त सूचना के आधार पर चार गांव के युवकों को हिरासत में लिया गया। उसमें एक युवक गांव का रिश्तेदार है। पूछताछ के बाद साक्ष्य मिलने पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
  
                                
                                
                                                दो युवक अभी हिरासत में है। चारों का मेडिकल जांच कराया गया है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला में सीमेन की जांच कराई जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद मिले साक्ष्य का मिलान कराया जाएगा।
साथ ही बताया कि गांव के युवक कुंदन कुमार और उसका एक रिश्तेदार हिरण कुमार, पैन गांव निवासी को गिरफ्तार किया गया है। कुंदन कुमार का खलिहान घटनास्थल के बगल में ही था। उसे वहां गांव के लोगों ने देखा था। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और मामले का उद्घाटन हुआ है।
                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            