
बरबीघा।
बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में एक कुत्ते ने एक युवक की जान ले ली। इस पागल कुत्ते की वजह से गांव के लोग भी दहशत में हैं।
इस संबंध में गांव में चर्चा के अनुसार सरैया गांव में नवादा जिले के बाली गांव से धान की रोपनी करने के लिए मजदूर को बुलाया गया था। मजदूर काम करके खेत से लौट रहा था तभी एक पागल कुत्ते ने उसे दौड़ा दिया जिसकी वजह से वह भागने लगा। कुत्ते के काट लेने के डर से भागने के क्रम में मजदूर कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना ग्रामीणों के मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए हैं जबकि इस संबंध में पूछे जाने पर जयरामपुर थाना अध्यक्ष महानंद झा ने बताया कि इसकी सूचना मिली है मौके पे पहुंच के ही पूरी जानकारी दी जा सकेगी। पुलिस मौके पे पहुंच रही है। कुआँ में जहरीली गैस होने की वजह से लाश को निकालने में दिक्कत हो रही है।