
केस डायरी नहीं देने पर डिस्ट्रिक्ट जज ने दरोगा का वेतन रोका, 3 दरोगा से स्पष्टीकरण
शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
बार-बार केस डायरी की मांग के किए जाने के बाद भी अनुसंधानकर्ता के द्वारा संबंधित केस डायरी प्रस्तुत नहीं किए जाने से नाराज डिस्ट्रिक्ट जज रमेश कुमार सिंह ने एक दरोगा का वेतन रोक दिया जबकि तीन अन्य दरोगा से स्पष्टीकरण मंगा है।
इसकी जानकारी देते हुए लोक अभियोजक उदय नारायण सिंह ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट जज रमेश सिंह के द्वारा शेखोपुरसराय थाना के दरोगा एवं अनुसंधानकर्ता आर एन मिश्रा का वेतन रोक देने की आदेश दिया है जबकि शेखपुरा थाना में तैनात शंभू पासवान, मधुवीर एवं आर पी राम को स्पष्टीकरण पूछा है।
अग्रिम जमानत में मांगी गई थी केस डायरी
यह कार्रवाई बार-बार केस डायरी की मांग किए जाने के बाद भी केस डायरी न्यायालय में समर्पित नहीं किए जाने पर की गई। मामला अग्रिम जमानत से संबंधित था। इसी मामले में डिस्ट्रिक्ट जज के द्वारा SP दयाशंकर से त्वरित कारवाई करने का भी आदेश दिया गया। है।