• Monday, 06 May 2024

नगर परिषद का चकाचक रैन बसेरा, विश्वास नहीं होगा की यह सरकारी है

नगर परिषद का चकाचक रैन बसेरा, विश्वास नहीं होगा की यह सरकारी है
नगर परिषद का चकाचक रैन बसेरा, विश्वास नहीं होगा की यह सरकारी है 
 
बरबीघा, शेखपुरा:
 
शेखपुरा जिले के बरबीघा में अनाथ और बेघर लोगों को रहने के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी और कड़ाके की ठंड में कई लोग सड़कों के किनारे सो रहे थे । अब धीरे-धीरे नगर परिषद की आंख खुली तो एक रैन बसेरा खोल दिया गया है। यह रैन बसेरा हालांकि नगर से थोड़ी दूरी पर है परंतु  बसेरा चकाचक और बेहतर है।
यह खूबसूरत रैन बसेरा बरबीघा नगर परिषद के आशियाचक माउर गांव के पास बनाया गया है। बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के  कॉलेज के अंबेडकर छात्रावास के पीछे से इसका रास्ता है और  गांव के पास खूबसूरत दो मंजिला रैन बसेरा में   कंबल इत्यादि की व्यवस्था कर दी गई है। यहां पर पीने के शुद्ध पानी की भी व्यवस्था की गई है।
 नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति प्रकाश ने बताया कि यहां पर रहने की व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क है। सभी तरह की साफ सफाई और नए भवन में रैन बसेरा का शुभारंभ किया गया है। इसके लिए प्रचार-प्रसार   किया जा रहा है। ताकि लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। यहां शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस रेन बसेरा में लोगों को सभी तरह की सुविधाएं दी जाएगी ताकि लोगों को खुले में सोना नहीं पड़े।
नगर परिषद का चकाचक रैन बसेरा, विश्वास नहीं होगा की यह सरकारी है
नगर परिषद का चकाचक रैन बसेरा, विश्वास नहीं होगा की यह सरकारी है

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like