• Saturday, 23 November 2024
D. El. Ed एग्जाम के नकल का वीडियो वायरल। देखिये कैसे गुरुजी ही कर है नकल.

D. El. Ed एग्जाम के नकल का वीडियो वायरल। देखिये कैसे गुरुजी ही कर है नकल.

DSKSITI - Small

शेखोपुरसराय।

डीएलएड का एग्जाम शिक्षक प्रशिक्षण पात्रता के लिए एग्जाम पड़ रहा है। इस एग्जाम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल और किसी भी प्रकार का चिट पुर्जा किताब ले जाने पर प्रतिबंध था पर इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगाइए कि किस तरह से शिक्षक बनने के लिए ही गुरुजी नकल कर रहे हैं।

यह तस्वीर शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय के साईं B.Ed कॉलेज परीक्षा केंद्र का है। परीक्षा केंद्र का यह वीडियो एक विद्यार्थी के द्वारा ही वायरल किया गया है। विद्यार्थी ने वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया है कि शिक्षक पात्रता के लिए जो परीक्षा हो रही थी उसमें जिस परीक्षार्थी ने पैसे दिए उसको अलग कमरे में परीक्षा के लिए बिठाया गया और फिर उसको नकल करने की पूरी छूट दी गयी।


https://youtu.be/2ZubfJJpzYE

इस वीडियो को बरबीघा निवासी पिंटू कुमार नामक एक शिक्षक ने वायरल की है। जबकि इसी तरह का आरोप पनहेसा गांव निवासी परीक्षार्थी बबलू कुमार ने भी लगाते हुए कहा कि जिस विद्यार्थी में नकल के लिए पैसे दिए उसको 21 नम्बर कमरे में बुला कर स्पेशल बिठाया गया और परीक्षा समाप्ति के देर बाद तक नकल कराया गया और बाकी लोगों पर कड़ाई की गयी।

DSKSITI - Large

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जबकि इस वीडियो के संबंध में पूछे जाने पर साई B.Ed कॉलेज के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने कहा कि उनको इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी है नहीं है। किसी जानबूझ कर उनके कॉलेज को बदनाम करने के लिए उनके कॉलेज का नाम उछाला है। उन्होंने अपने केंद्र पे नकल को बात से इनकार किया है।

जबकि शेखपुरा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि उनको इस वीडियो की जानकारी विद्यार्थियों के द्वारा मिली है उन्होंने जांच टीम गठित कर इसकी जांच कराने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पूरे मामले को जांच करने के लिए जांच टीम को कॉलेज रवाना कर दिया गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From