 
                        
        मनमाना पैसा नहीं देने पर छोला भटूरा बेचने वाले के साथ मारपीट, पैसे की लेनदेन में दूसरे युवक को भी पीटा
 
            
                शेखपुरा
नगर परिषद में छोला भटूरा बेचने वाले मुकेश कुमार के साथ भयंकर मारपीट की गई। मारपीट की घटना छोला भटूरा दुकान से प्रत्येक दिन वसूली करने को लेकर किया गया। पहले से अधिक राशि मांगे जाने का विरोध किए जाने पर मुकेश कुमार को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया ।
 
                                
                                
                                                जिसमें गोपाल, यमुना, सुमित अमित शुभम साव का नाम सामने आ रहा है। घायल ने बताया कि ₹100 प्रत्येक दिन इन लोगों को राशि के रूप में दिया जा रहा था जबकि इन लोगों के द्वारा ₹200 की मांग शुरू कर दी गई। जिसका विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
उधर मारपीट की दूसरी घटना में पंकज कुमार नामक व्यक्ति के साथ में मारपीट की गई है । मारपीट की घटना पैसे की लेनदेन को लेकर किया गया। पंकज कुमार ने बताया कि उमेश ठाकुर, मोनू ठाकुर इत्यादि ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। मारपीट करने वाले और पीड़ित लोग खाँडपर बाबूराम तालाब के पास के निवासी हैं। इस संबंध में पंकज कुमार के द्वारा स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करने की बात कही गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            