शेखपुरा में काला मंगलवार, अलग–अलग सड़क हादसों में सात की मौत, कई घायल
शेखपुरा में काला मंगलवार, अलग–अलग सड़क हादसों में सात की मौत, कई घायल
शेखपुरा।
मंगलवार का दिन जिले के लिए बेहद दर्दनाक साबित हुआ। जिले में तीन अलग–अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे बड़ा हादसा शेखपुरा–सिकंदरा रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग 333 ए) पर मनियंडा गांव के पास उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार ऑटो और ट्रक की आमने–सामने टक्कर हो गई।

बताया गया कि यह दुर्घटना ओवरटेक करने के प्रयास में हुई, जिसमें ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ बैठे।

इस प्रकार इस एक ही घटना में कुल छह लोगों की मृत्यु हो गई।
ऑटो में चेवाड़ा नगर क्षेत्र से शेखपुरा जिला मुख्यालय की ओर जा रहे 12 यात्री सवार थे।

हादसे के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों ने घायलों को अपनी मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया, जबकि हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।

मृतकों की पहचान बेंगुचा निवासी सीमा देवी उर्फ आशा देवी (55), उनके पुत्र राहुल यादव (27), महेशपुर गांव की अहिल्या देवी (60) और उनकी 14 वर्षीय पोती निशा कुमारी, धामसेना गांव निवासी दिल्ली में नौकरी कर रहे राजकुमार साहू (45) तथा पावापुरी के बेगूंचा निवासी धर्मेंद्र रविदास के आठ साल के पुत्र प्रियांशु की मौत हो गई।
। सभी को बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद जनप्रतिनिधि और स्थानीय नेता सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते दिखाई दिए।
घायलों का प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में एक चिकित्सक और प्रशिक्षणरत नर्सिंग छात्रों की सहायता से किया गया, जिसके बाद सभी को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायलों में संतोष कुमार, दीपक कुमार, सुमन कुमारी, अंगूरा देवी, धर्मेंद्र रविदास की पत्नी और 11 वर्षीय एकरामा निवासी एक लड़की शामिल हैं।
इसी बीच शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र में दूसरी दुर्घटना सीतारामपुर गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार हाइवा और टोटो की टक्कर में नालंदा जिले के रमीबीघा निवासी बिपिन पांडे (37) की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी बहन की विदाई के लिए अंबारी गांव जा रहे थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तीसरी घटना शाहपुर रोड स्थित प्रभु बीघा के पास हुई, जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। अवगिल निवासी 20 वर्षीय सुमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने ई–रिक्शा की सहायता से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। कार चालक मौके से फरार हो गया। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!