Good News: बिहार की बेटी श्रुति सिंह का गणतंत्र दिवस परेड में चयन
बिहार की बेटी श्रुति सिंह का गणतंत्र दिवस परेड में चयन
बरबीघा
बरबीघा स्थित एसकेआर महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट श्रुति सिंह ने जिले का गौरव बढ़ाया है। श्रुति का चयन गणतंत्र दिवस परेड में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली एनसीसी टीम में हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से महाविद्यालय और पूरे जिले में खुशी का माहौल है।
श्रुति का चयन 17 चरणों के कठोर प्रशिक्षण के बाद हुआ है। बिहार निदेशालय की यह एनसीसी टीम 29 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगी। गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर यह टीम बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी।
श्रुति एक कुशल कैडेट होने के साथ-साथ एक बेहतरीन पेंटर और मूर्तिकार भी हैं। उनकी कलात्मक कृतियों को व्यापक सराहना मिली है।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजमनोहर कुमार, प्रो वीरेंद्र पांडेय, एनसीसी समन्वयक डॉ. विद्या प्रकाश मौर्य, प्रो उपेंद्र प्रकाश दास, संतोष कुमार और अन्य शिक्षकों ने श्रुति को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्रुति के पिता प्रभात रंजन बीएसएफ में कार्यरत हैं और उनकी माता गृहणी हैं। श्रुति अपने परिवार में सबसे छोटी हैं, जिनमें एक भाई और तीन बहनें शामिल हैं। श्रुति के चयन से पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!