
शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
अजब बोर्ड की गजब कहानी। जी हां बिहार बोर्ड की यही स्थिति है। 12 वीं की रिजल्ट आने के बाद वैसे तो कई तरह के विवाद भी सामने आ रहे हैं परंतु शेखपुरा में अलग तरह का विवाद सामने आया है।
शेखपुरा की छात्रा पूजा कुमारी ने दावा किया है कि वह सभी विषयों की परीक्षा दी और उसका मार्कशीट में 0 आया है। पूजा कुमारी नगर के खंड पर निवासी ओमप्रकाश महतो की पुत्री है।
पूजा कुमारी संजय गांधी महिला कॉलेज की छात्रा थी और सभी विषयों में उसने परीक्षा दी। पूजा कुमारी उस वक्त शॉक्ड रह गई जब परीक्षा का रिजल्ट निकालने के लिए गई तो मार्कशीट में 00 आया। पूजा कुमारी का कहना है कि उसने सभी विषयों की परीक्षा दी थी और शून्य देकर बोर्ड ने उसके साथ मजाक किया है