• Monday, 25 November 2024
बिहार विधानसभा चुनाव लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला

बिहार विधानसभा चुनाव लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला

DSKSITI - Small

शेखपुरा

जिलाधिकारी शेखपुरा इनायत खान के आदेश के आलोक में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं मीडिया के साथ बिहार विधानसभा निर्वाचन से संबंधित एक प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें ईवीएम, भी भी पैड ,बी यू ,सी यू के बारे में पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि बूथ पर मतदान के एक घंटा पूर्व सभी राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट अवश्य पहुंच जाएं। मॉक पोल मतदान की एक घंटा पहले किया जाता है।

मॉक पोल में 50 मतपत्र डाला जाता है ,जिसको बाद में काउंटिंग की जाती है ,फिर उसको डिलीट कर दी जाती है ।उन्होंने बताया कि मतदान के समय नीला बटन दबाने पर विप विप की आवाज होती है और एक पर्ची भी मशीन के अंदर कट कर गिर जाता है, तब समझा जाता है कि आपका मतदान पूर्ण हो गया। उन्होंने बताया कि मतदाता धैर्य रखें और जब तक के पर्ची नहीं कटता है तब तक वहां से नहीं हटे। जिले में कुल 29 मतदान केंद्र के स्थान में परिवर्तन किया गया है । डीपीआरओ शेखपुरा ने बताया कि इस विधानसभा निर्वाचन में वlकुल मतदान केंद्रों की संख्या 690 है। शेखपुरा विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या 263 एवं सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 104 कुल 367 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उसी प्रकार बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 234 और सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 89 है, कुल मतदान केंद्र की संख्या 323 होगी। ईवीएम मशीन में किसी प्रकार की संसय या शंका की कोई गुंजाइश नहीं है । मतदान को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से करने के लिए मॉक पोल और एफएलसीआदि की जाती है ।

DSKSITI - Large

उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ,इसमें सोशल डिस्टेंस का व्यवस्था की गई है ,इसमें सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया है ,प्रत्येक बूथों पर 6 फीट की दूरी पर गोला बनाकर मतदाता खड़े रहेंगे ,इस वर्ष सोशल डिफेंस को ध्यान रखते हुए 2 काउंटिंग हॉल जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाया जाएगा ,मतदान के समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा ।अंगुली पर जो निशान लगाया जाता है वह कोविड-19 इसके संक्रमण से मुक्त होगा । जिन नागरिकों का अभी तक मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हुआ है अभिलंब 29 अगस्त के विशेष शिविर में अवश्य करवा लें। इसके तहत बाहर से आने वाले मजदूर, नवविवाहिता महिलाएं, नवमतदाता ,दिव्यांग आदि व्यक्तियों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आज के बैठक में खिलाफत अंसारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कुंदन कुमार सहायक योजना पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ शेखपुरा सतीश कुमार सिंह डीपीओ के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From