• Friday, 17 October 2025
बोले चिराग पासवान:-  “गरीब सवर्णों को मिले 15 प्रतिशत आरक्षण” । “बिहार में बढ़ता अपराध चिंता का विषय।”

बोले चिराग पासवान:- “गरीब सवर्णों को मिले 15 प्रतिशत आरक्षण” । “बिहार में बढ़ता अपराध चिंता का विषय।”

Vikas

शेखपुरा

जमुई लोकसभा क्षेत्र से लोजपा के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में बढ़ता अपराध निश्चित रूप से चिंता का विषय है और इस पर लगाम लगाया जाना बहुत ही जरूरी है। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जंगल राज को खत्म कर अपराध पर अंकुश पा लिया था परंतु वर्तमान समय में अपराध के बढ़ने से चिंता बढ़ गई है।

हत्या अपहरण से परेशानी

सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में लगातार हत्या, अपहरण और ब्लात्कार जैसी जघन्य घटनाएं घट रही है जिससे काफी चिंता और परेशानी हो रही है।

चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार निश्चित रूप से बढ़ते हुए अपराध अपराध पर अंकुश पा लेंगे।

गरीब सवर्णों को 15% मिले आरक्षण

संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि गरीब सवर्णों को 15% आरक्षण दिया जाना चाहिए। सवाल के जवाब में बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि सवर्णों में भी गरीबी है और उसे भी आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए।

साथ ही साथ चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना आसान नहीं है क्योंकि नीति आयोग की वजह से इसमें परेशानी हो रही है। चिराग पासवान ने कहा कि मिल बैठकर बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने किसानों की समस्या पर भी कहा कि किसान सूखे की मार से परेशान हैं परंतु उनके खेत को पानी नहीं मिल रहा।

DSKSITI - Large

मुंगेर लोकसभा से अपनी पार्टी के प्रत्याशी बीणा सिंह के द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा पर पूछे जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि अभी इस पर किसी तरह की टिप्पणी उनके द्वारा नहीं की जाएगी तथा शीघ्र ही संसदीय दल की बैठक में ही निर्णय लिया जाएगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेंगे।

चिराग पासवान शेखपुरा क्षेत्रीय भ्रमण पर आए हुए थे तथा लोजपा जिला अध्यक्ष के आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंदन पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like