• Saturday, 30 August 2025
बरसन लागल बदरिया सावन की

बरसन लागल बदरिया सावन की", "काहे को ब्याही बिदेस"। कजरी महोत्सव में झूमे लोग

stmarysbarbigha.edu.in/

बरसन लागल बदरिया सावन की", "काहे को ब्याही बिदेस"। कजरी महोत्सव में झूमे लोग 

शेखपुरा

बरसन लागल बदरिया सावन की", "काहे को ब्याही बिदेस"।  पंडित छन्नूलाल मिश्र द्वारा गए कजरी के  बोल जब श्रोताओं के कानों में पहुंचे तो श्रोता विभोर होकर, झूमने लगे। 

मौका था,  सोमवार की रात बरबीघा के आदर्श विद्या भारती विद्यालय के सभा कक्ष में सामाजिक संगठन बरबीघा चौपाल के द्वारा आयोजित कजरी महोत्सव का। समारोह का विधिवत्त  शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान से किया गया।

चौपाल के अध्यक्ष सुधांशु कांति कश्यप ने बताया कि इस महोत्सव का आयोजन पारंपरिक लोकगीत गायन की सांस्कृतिक परंपरा को सहेजने के लिए किया गया था। 

इसमें दूरदर्शन पर अपनी प्रस्तुति देने वाले गायक कलाकार रवि शंकर कुमार ने कजरी की प्रस्तुति से समां बांध दी।

DSKSITI - Large

इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के संजीव कुमार और राजीव कुमार ने किया। अतिथि के रूप में अवर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, जदयू नेता अंजनी कुमार , प्रमोद चंद्रवंशी, जन सुराज नेता कैप्टन मुकेश, डिवाइन लाइट के  प्राचार्य सुधांशु शेखर , प्रधानाध्यापक गणनायक मिश्रा इत्यादि रहे। 

मंच संचालन शांति भूषण मुकेश ने किया। मौके पर अवर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने भी कजरी का गायन किया जबकि अंजनी कुमार ने गजल की अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर गायक कलाकारों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like