• Sunday, 31 August 2025
बंद हो गए है बैंक, अब सोमवार को खुलेंगे..क्या है वायरल सच, जानिए

बंद हो गए है बैंक, अब सोमवार को खुलेंगे..क्या है वायरल सच, जानिए

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा:

शेखपुरा जिले के सभी मुख्य बैंकों की शाखा के बाहर नोटिस लगा कर अगले सोमवार को बैंक खुलने की सूचना लगा दी गयी है। यह बिल्कुल सच है।

दरअसल 11 को चुनाव होना है जिसके बाद 12 अप्रैल तक चुनाव कार्य से बैंक के बंद रहने की सूचना है। उसके बाद 13 अप्रैल को द्वितीय शनिवार रहने से बैंक बंद रहता है। 14 अप्रैल को रविवार होने से बैंक की बंदी है।

इस प्रकार सोमवार 15 अप्रैल को बैंक खुलने की सूचना चिपका दी गई है।


क्या कहते है अधिकारी

DSKSITI - Large

उधर इस संबंध में पूछे जाने पर लीड बैंक मैनेजर एसएन सिन्हा ने बताया कि चुनाव कार्य में बैंक के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी को लगा दिया गया है। इस वजह से मजबूरी में बैंक के बाहर बंद करने की सूचना लटका दी गई है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From