• Sunday, 20 April 2025
Big News: और गड्ढे में डूबकर डेढ़ वर्ष के बच्चे की हो गई दर्दनाक मौत

Big News: और गड्ढे में डूबकर डेढ़ वर्ष के बच्चे की हो गई दर्दनाक मौत

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा

शेखपुरा जिले के बरबीघा के खलीलचक गांव में डेढ़ साल के एक बच्चे की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई । बच्चा खेलते खेलते गड्ढे में गिर गया और फिर डूब कर उसकी मौत हो गई । यह हादसा शिवचरण रविदास के डेढ़ वर्ष के नाती के साथ हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस संबंध में ग्रामीणों से मिली सूचना में बताया गया कि एक ईंट भट्ठा पर खेलते खेलते शिवचरण रविदास का डेढ़ साल का नाती बगल के गड्ढे में गिर गया । जब तक लोग उसे गड्ढे से निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद सभी लोग आहत हो गए और अपनी संवेदना व्यक्त करने लगे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From