• Monday, 01 September 2025
रिपोर्ट: प्रेम विवाह के 10 दिन बाद मिली युवक की लाश, क्या है मामला

रिपोर्ट: प्रेम विवाह के 10 दिन बाद मिली युवक की लाश, क्या है मामला

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा (शेखपुरा)

जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के कोईरीबीघा गांव मोहल्ले में शिक्षक के संजीत कुमार की मौत के बाद मौत के कारणों से पर्दा उठने लगा है।

शिक्षक संजीत कुमार के द्वारा अपने बड़े भाई की साली से शादी की गई थी। 5 दिसंबर को शादी के 10 दिन के बाद ही युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, हालांकि युवक के आत्महत्या किए जाने के बाद इस मामले में कई तरह की बातें भी उठी है।

पिता ने कराई दर्ज प्राथमिकी

मृतक शिक्षक संजीत कुमार जंगीपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे । वही वह शेखोपुर सराय के पांची गांव के निवासी थे। शिक्षक के पिता दिनेश प्रसाद के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उसने बड़े भाई की साली से शादी कर ली और वह घर नहीं आ रहा था। हम लोग उसे घर आने के लिए कह रहे थे परंतु वह घर आने के लिए तैयार नहीं हो रहा था और फिर मकान मालिक से उनको पुत्र के मौत की खबर मिली।

मोबाइल नहीं उठाने पर पत्नी को हुआ आशंका

शिक्षक संजीत कुमार ने बरबीघा थाना डीह गांव में अपने बड़े भाई की साली से शादी की गई थी। प्रेम विवाह के बाद दोनों परिवारों में तनाव चल रहा था। शिक्षक के परिवार खास कर बड़े भाई इस शादी से खुश नहीं बताए जा रहे थे। उधर शिक्षक के द्वारा पुराने मकान को खाली करने की बात कह कर 15 दिसंबर को कोयरीबीघा आया गया। जहां से चाबी लेकर सुबह 5:00 बजे मकान खाली करने के लिए पहुंचे परंतु फिर लाश मफलर से फंदा बनाकर लटकी हुई बरामद की गई।

मोबाइल नहीं उठाने पर पत्नी को आशंका हुई और वह मकान मालिक से संपर्क कर घटनास्थल पर पहुंची। जहां दरवाजा तोड़ने पर शिक्षक की लाश देखी गई। हालांकि शिक्षक की लाश मिलते ही पत्नी जहां दहाड़ मार कर रोने लगे परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही लड़की वहां से अपने घर चले गए।

DSKSITI - Large

पुलिस कर रही छानबीन

थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने से पूर्व ही लाश को नीचे उतार लिया गया था। वहीं सभी बिंदुओं पर पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From