
कानूनी जागरूकता के लिए लगेगा शिविर, बनाई गई योजना

शेखपुरा
राजीव कुमार सी.जी.एम-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में जिले के नागरिकों को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एवं इसके कार्योक्रमों के सफल संचालन पर विस्तृत समीक्षा की गई।
सी.जी.एम ने बताया कि लिगल अवर्नेंस के लिए 01 दिसम्बर 2019 से 26 नवम्बर 2020 तक जिले के चयनित स्थलों पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 12 दिसम्बर, जवाहर नवोदय विद्यालय, 13-दिसम्बर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथियावाॅ, 15-दिसम्बर सामुदायिक भवन पचना, 16-दिसम्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरबीघा, 18-दिसम्बर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एकहरा एवं 22-दिसम्बर को सामुदायिक भवन वार्ड नं॰-18 शेखपुरा में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किये जायेंगे। विवेकानंद प्रसाद सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कहा कि कानूनी जानकारी के अलावें सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जायेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभी सदस्य चयनित स्थलों पर उपस्थित रहेंगे। आज मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना के साथ-साथ कई योजनाओं के बारे में जानकारी सुलभ कराने के लिए सदस्यों के द्वारा समीक्षा की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नोडल आॅफिसर अपर समाहर्ता एवं सदस्य- जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, उपेन्द्र प्रसाद, रंजीत कुमार, निभा रानी, श्रीनिवास एवं अरविंद कुमार प्रिसिडेंट आॅफ डिस्टिक वार एसोसिएशन शेखपुरा आदि उपस्थित थें। आज की बैठक में सभी सदस्य उपस्थित थें।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!