झाड़ियों में छुपा रखी थी 49 बोतल शराब, उत्पाद विभाग ने कर लिया बरामद

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
शेखपुरा शहर में शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। जमालपुर मोहल्ले में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने झाड़ियों में छुपा कर रखी शराब बरामद कर ली। विभाग ने 49 शराब को बरामद किया।
छापामारी में 19 बोतल 750 मिली, 08 बोतल 375 मिली और 22 बोतल 180 मिली लीटर का बरामद किया गया है।
सूत्रों से विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि जमालपुर मोहल्ले में झाड़ियों में छुपाकर शराब रखी गई है। जहां से विभाग ने शराब को बरामद कर लिया। बताते चलें कि इसी मोहल्ले में कई बार पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है।
पुराना कारोबारी का ही है शराब
शराब कारोबारी महेश चौधरी उर्फ सैंया का जप्त शराब होने की जानकारी विभागीय सूत्रों ने दी है। बताया जाता है कि महेश चौधरी के घर से पहले भी शराब बरामद की गई और वह जेल भी जा चुका है। महेश चौधरी का घर नीलामी पर भी विभाग ने चढ़ा रखी है।