अमीरों को थमा दिया गया है राशन कार्ड वापस करने का नोटिस, होगी कार्रवाई। शिविर लगाकर राशन कार्ड वितरित

शेखपुरा।
एसडीएम राकेश कुमार ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक वितरण शिविर लगाकर नया राशन कार्ड वितरित किया। इस कार्यक्रम के तहत 1160 परिवारों को राशन कार्ड बांटा गया। इसमें से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 60 तथा अंत्योदय योजना के 11 सौ कार्ड वितरित किये गए। एसडीएम ने बताया कि नया कार्ड बनाने के साथ संपन्न लोगों से कार्ड वापस लेने का काम भी किया जा रहा है।
बताया गया कि 230 लोगों से राशन कार्ड वापस लिया जा चुका है तथा तीन हजार लोगों को नोटिस भेजी गई है। शिविर जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो ब्लॉगउद्दीन, डीएम एसएफसी, शेखपुरा सदर , शेखोपुरसराय तथा चेवाडा प्रखंड के एमओ भी मौजूद थे। एसडीएम ने बताया कि राशन कार्ड वितरण में पारदर्शिता बरती जा रही है साथ ही राशन कार्ड निर्माण में लगे लोंगो को इस योजना का वास्तविक लाभ जरुरतमन्द तक पहुचाने का सख्त निर्देश दिया गया है।