एफआईआर उठाने को लेकर दुकानदार को फिर पीटा..बढ़ते अपराध से आक्रोश

बरबीघा।
बरबीघा बाजार में दुकान पर चढ़कर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराने वाले दुकानदार विकास कुमार को फिर से मारपीट किया गया। गुरुवार को खुलेआम मारपीट करते हुए धमकी दी गयी।
यह मारपीट दोपहर में की गई। विकास कुमार ने बताया कि नीरू पांडे के पुत्र सहित अनेक युवक दुकान पर चढ़कर आए और उनके साथ एफआईआर उठाने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। उधर इस संबंध में मिशन ओपी प्रभारी राजकिशोर ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
जबकि बाजार में लगातार दुकानदारों से मारपीट और हलमों से परेशान व्यवसायी काफी आक्रोशित है और पंचायत लगाने की तैयारी कर रहे है ताकि अपराध पे अंकुश लगाने को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जा सके।
उधर पुरानीशहर में जुत्ता व्यवसायी से मारपीट मामले में भी पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इसको लेकर पीड़ित परिवार ने बताया कि वे लोग काफी डरे हुए है।