भाजपा महिला नेत्री के गाड़ी से एक्सीडेंट होने पर लोगों ने उसे घेर लिया

न्यूज डेस्क, पटना
पटना में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री एवं प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के गाड़ी से सोमवार की शाम एक्सीडेंट होने पर लोगों ने गाड़ी को घेर लिया और हंगामा करने लगे। बाद में इसे पुलिस के आने पर मामला को सुलझाए जा सका। दरअसल पूरा मामला सोमवार की शाम में तब घटी जब महिला नेत्री अपने चालक के साथ एग्जिबिशन रोड चौराहे से क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान एक लुब्रिकेंट व्यवसाई सुनील कुमार गाड़ी के संपर्क में आ गए।

गाड़ी के संपर्क में आने से हादसा हो गया और उसके पैर की हड्डी टूट गई। अन्य लोगों ने महिला नेत्री के वाहन को घेर लिया जबकि महिला नेत्री के द्वारा मामले में सहयोग करने की बात कही जा रही थी। स्थानीय लोगों के द्वारा गाड़ी को घेर रखा गया। फिर पुलिस के आने पर मामले को सुलझाया जा सका। उधर इस मामले में स्थानीय थाना में घायल सुनील कुमार के भाई अविनाश कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि गाड़ी महिला नेत्री के चालक जय मनी शंकर नामक चालक चला रहा था। यह हादसा एग्जीबिशन रोड चौराहा पर शाम में घटी है।