शेरपर (बरबीघा) निवासी संस्कार शेखर ने नीट (मेडिकल) परीक्षा में पाई सफलता। लोग दे रहे बधाई

बरबीघा। न्यूज़ ब्यूरो
बरबीघा नगर के शेरपर गांव निवासी पेशे से शिक्षक(+2तैलिक बालिका हाई स्कूल, बरबीघा) सुधीर कुमार सिंह उर्फ सुधीर शेखर तथा बरबीघा अंचल में कार्यरत रेणु कुमारी के पुत्र संस्कार शेखर ने नीट की परीक्षा में सफलता पाई है।
सफलता पाकर संस्कार शेखर ने बरबीघा का मान बढ़ाया है। लोग संस्कार शेखर को बधाई दे रहे हैं।
इसकी जानकारी देते हुए सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि संस्कार शेखर ने नीट की परीक्षा में 9200 रैंक हासिल किया है जिसमें 541 नंबर मिले हैं।
संस्कार शेखर ने दसवीं तक की पढ़ाई बरबीघा के ज्ञान निकेतन, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल एवं संत मैरी इंग्लिश स्कूल से की है जबकि 12वीं की पढ़ाई झारखंड बोकारो के चिन्मया विद्यालय से की है।
आयुष भी हुए सफल
बरबीघा बाजार निवासी व्यवसाय जयशंकर प्रसाद भदानी के पुत्र आयुष भदानी में भी सफलता प्राप्त की है।
आयुष ने नीट की परीक्षा में सामान्य श्रेणी में 21000 रैंक लाया है। जबकि ओबीसी श्रेणी में 8475 रैंक हासिल किया है। आयुष को 499 अंक मिले हैं।