दिव्यांगों के लिए चलंत न्यायालय का हुआ गठन , 25 से लेकर 27 तक चलेगा अभियान

शेखपुरा
शेखपुरा जिले में दिव्यांग जनों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए उनको मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा एवं सामाजिक भागीदारी को लेकर चलंत न्यायालय का गठन किया गया है । इस चलंत न्यायालय में शेखपुरा जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न तरह की जागरूकता अभियान के साथ-साथ दिव्यांग जनों के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन की भी समीक्षा की जाएगी।
चलंत न्यायालय में 25 नवंबर को बरबीघा सहित विभिन्न प्रखंडों में बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें इसकी रूपरेखा तय होगी। जबकि 27 नवंबर को सभी थाना में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रधानाध्यापक बैंक कर्मी इत्यादि की मौजूदगी में बैठक का आयोजन होगा जिसमें दिव्यांगों के कानूनी अधिकार इत्यादि की समीक्षा की जाएगी । फिर जिला समाहरणालय में भी मंथन सभागार में विभिन्न पदाधिकारियों की मौजूदगी में बैठक आयोजित कर दिव्यांग जनों के अधिकारों की समीक्षा होगी और होने वाली परेशानियों पर विस्तृत समीक्षा की जाएगी।