आरा से भटक कर इस दूर के गांव में पहुंच गया है व्यक्ति, मदद करिए

चेवाड़ा
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा में आरा से भटक कर एक व्यक्ति पहुंच गए हैं। यह व्यक्ति प्रखंड के करणडे गांव में पिछले 3 दिनों से रह रहे हैं। स्कूल में रहने वाले इस व्यक्ति को गांव वालों के द्वारा भोजन पानी दिया जा रहा है।


इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 3 दिन से यह व्यक्ति भटक कर इधर आ गए हैं और अपना नाम देवशरण पासवान, घर -मथूरापुर, जिला -आरा बता रहे।
ग्रामीणों से मिली सूचना में यह बताया गया है कि भटके हुए आदमी को गांव के किसी लोग के द्वारा खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके वजह से इन को भोजन मिल पाता है। वही इनको घर पहुंचाने का कोई उपाय गांव वालों को नहीं मिल रहा है।
Share on:
WhatsAppstay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -
इन ख़बरों को अवश्य पढ़ें ..
Live: इनको दिया गया पहला कोविड-19 का टीका, कहा सभी को लगाना चाहिए
शेखपुरा शेखपुरा जिले में कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ शनिवार को कर दिया गया। सदर अस्पताल में इस के शुभारंभ के...
Live: डीएम इनायत खान कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची: शुभ शुभारंभ
शेखपुरा शेखपुरा जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जहां लोगों में उत्साह और उमंग है। वहीं इसकी तैयारी स्वास्थ विभाग...
एक समय में दो-दो मेड इन इंडिया वैक्सीन भारत के समर्थ का प्रतीक,: प्रधानमंत्री
न्यूज डेस्क कोविड-19 टीकाकरण को लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री के संबोधन से किया गया। शनिवार को प्रधानमंत्री का संबोधन इस टीकाकरण अभियान को शुरू किया गया। साथ ही उन्होंने मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है । दिनकर जी की कविता का जिक्र भी किया और कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने महान काम किया है। जिसे सबसे पहले जरूरी है उसे सबसे पहले कोविड-19 का टीका दिया जाएगा। अस्पताल के डॉक्टर, सफाई कर्मी, पारा मेडिकल स्टाफ को सबसे पहले दिया जाएगा उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत...