शेखपुरा: राष्ट्रीय ग्रेपलीन चैम्पियनशीप में भाग खिलाडी महाराष्ट्र रवाना

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो:
राष्ट्रीय ग्रेपलीन चैम्पियनशीप में भाग लेने के लिए खिलाडियो का जत्था महाराष्ट्र के नासिक के लिए हुए. चैम्पियनशीप में जिले के तीन खिलाडियों का भी चयन किया गया है। महाराष्ट्र के नासिक में यह 25 से 27 मई के बीच खेला जायेगा।
जिला खेल प्रभारी परिमल कुमार, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, विशाल कुमार, प्रमोद कुमार चैधरी सहित अन्य खेल प्रेमियो ने खिलाडियो को रवाना किया।
बताया कि राज्य स्तरीय ग्रेपलीन में जिला के रितेश कुमार, प्रफुल कुमार और निकिता कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता था। जिला ग्रेपलीन संध के अध्यक्ष ज्योति कुमारी, कोच विक्रम पटेल ने भी इन खिलाडियो को शुभकामना दी है।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -