• Monday, 01 September 2025
Welcome 2019: सोशल मीडिया फ्रेंडशिप कप पर श्री कृष्ण सिंह टीम का कब्जा..

Welcome 2019: सोशल मीडिया फ्रेंडशिप कप पर श्री कृष्ण सिंह टीम का कब्जा..

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा।

बरबीघा में नव वर्ष के अवसर पर बरबीघा चौपाल के द्वारा सोशल मीडिया फ्रेंडशिप कप का आयोजन किया गया। इस मैच में सोशल मीडिया से जुड़े लोगों ने अपने-अपने टीम में शामिल होकर अपनी भागीदारी दी। दो टीमों के बीच मैच कराया गया जिसमें एक टीम श्री कृष्ण सिंह स्टार इलेवन एवं दूसरी टीम श्री कृष्ण मोहन प्यारे सिंह किंग्स इलेवन थी।

श्री कृष्ण सिंह टीम के कप्तान शत्रुघन कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 121 रन की लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 रन पर कृष्ण मोहन प्यारे सिंह टीम आउट हो गई।

श्री कृष्ण सिंह टीम के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए राजा कुमार ने 12 रन, मोहन पांडे ने चार छक्कों की मदद से 24 रन जोड़े। रजनीश कुमार ने 13 रन, शत्रुघन कुमार ने 14 रन की पारी खेली। अरुण कुमार ने 15 रन बनाया।


जबाब में बल्लेबाजी करते हुए राहुल कुमार ने 25 रन, बिपलु सिंह ने 27 रन की बेहतरीन पारी खेली जबकि कप्तान धर्मवीर कुमार ने 12 रन बनाए और सभी टीम 2 विकेट खोकर मात्र 100 रन ही बना सकी।

DSKSITI - Large

इस तरह श्री कृष्ण टीम को विजेता घोषित किया गया। श्री कृष्ण टीम की तरफ से राजा कुमार को 12 रन बनाने और 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अविनाश कुमार काजू को बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर डॉ कृष्ण मुरारी सिंह, डॉ फैसल अरशद, राजेश कुमार, नीरज सोनी, प्रदीप कुमार, कौशल किशोर, दीपक कुमार, गन्नायक मिश्र, दिवाकर, रितेश सेठ, अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार, रजनीश राजे, रंजन वत्स, धर्मवीर कुमार, गौतम कुमार, नीरज सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From