• Tuesday, 29 July 2025
घर में ही सजा रखी थी  वियर केन और महंगी शराब की दुकान और फिर

घर में ही सजा रखी थी वियर केन और महंगी शराब की दुकान और फिर

stmarysbarbigha.edu.in/

घर में ही सजा रखी थी  वियर केन और महंगी शराब की दुकान और फिर 

शेखपुरा

शेखपुरा पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा शराब माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में कई की गिरफ्तारी हुई है और हजारों लीटर विदेशी शराब की बरामद की गई हुई है ।

इसी कड़ी में एक बार फिर से घर में ही विदेशी शराब बेचने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। यहां महंगे और बड़े ब्रांड के विदेशी शराब के साथ साथ बीयर का केन भी बरामद किया गया है।

 

इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव में गुप्त रूप से शराब बेचे जाने की सूचना मिली। जहां

DSKSITI - Large

 बताया गया कि घर से ही शराब की बिक्री की जाती है । पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब छापेमारी की तो वहां शराब के नशे में अंबिका पांडे के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं घर से 14 लीटर से अधिक विदेशी शराब की बरामदगी हुई। मौके से दीपक कुमार और अंबिका पांडे को गिरफ्तार किया गया जबकि एक और पुत्र बबलू पांडे भागने में सफल रहा । तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई । मौके से कई महंगे ब्रांड के विदेशी शराब बरामद हुए जिसमें सिग्नेचर, मैकडॉवॉल इत्यादि शामिल है । वही वियर का केन भी बरामद हुआ है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji
घर में ही सजा रखी थी  वियर केन और महंगी शराब की दुकान और फिर
घर में ही सजा रखी थी  वियर केन और महंगी शराब की दुकान और फिर

Share News with your Friends

Comment / Reply From