
शेखपुरा।
न्यायालय द्वारा दलित उत्पीड़न के मामले में बार-बार सूचित किए जाने के बाद भी हाजिर नहीं होने पर दरोगा को गिरफ्तार कर हाजिर करने का आदेश निर्गत किया।
बुधवार को यह आदेश जारी किया गया। इसकी जानकारी देते हुए दलित मामलों के विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौलि प्रसाद यादव ने बताया कि 2011 के एक दलित उत्पीड़न के मामले में अरियरी थाना में तैनात दरोगा कृष्ण नंदन सिंह को कोर्ट में हाजिर होकर गवाही देनी थी परंतु बार-बार सूचना के बाद भी हाजिर नहीं हो रहे थे इसी पर न्यायाधीश ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव के द्वारा यह आदेश गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।