• Sunday, 31 August 2025
मिजिल्स -रूबेला का टीकाकरण शुरू, कहीं चूक न जाये..

मिजिल्स -रूबेला का टीकाकरण शुरू, कहीं चूक न जाये..

stmarysbarbigha.edu.in/

एसएडीएन कान्वेंट स्कूल शेखपुरा में पहले दिन 350 बच्चों को किया गया टीकाकृत

शेखपुरा।

जर्मन खसरा यनि मिजिल्स -रूबेला रोग पर अंकुश लगाने हेतु मंगलवार से जिले में शुरू हुए राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले दिन शहर के प्रमुख निजी शिक्षण संस्थान एसएडीएन कान्वेंट प्लस टू स्कूल में शिविर लगाकर लगभग साढ़े तीन सौ बच्चों को टीकाकृत किया गया।

इस बाबत स्कूल की प्राचार्या सरला प्रसाद ने बताया कि शेष बच्चों को बुधवार के दिन मिजिल्स रूबेला का टीका दिया जाएगा। इस शिविर में स्वस्थ्यकर्मीयों , आशा के साथ -साथ स्कूल के शिक्षक एवम शिक्षिकाओं ने अभियान को सफल बनाने में तत्पर दिखे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From