• Monday, 01 September 2025
गांव में बाघ से दहशत। कई मवेशियों को खाया। हवाई फायरिंग से भगाया।

गांव में बाघ से दहशत। कई मवेशियों को खाया। हवाई फायरिंग से भगाया।

stmarysbarbigha.edu.in/

अरियारी।

अरियारी प्रखंड के धनकौल गांव में बाघ के होने की वजह से ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं जबकि बाघ ने कई मवेशियों को मार कर खा लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि रात भर जागकर वे लोग अपने जान माल की सुरक्षा कर रहे हैं।

जबकि रात्रि में बाघ के द्वारा उनके मवेशी को मारकर खा लिया जा रहा है।

ग्रामीण बताते हैं कि अभी तक एक दर्जन बकरी को मारकर बाघ के द्वारा खाया गया है।

जबकि गांव के कुत्ते को भी बाघ ने मार कर खा लिया है।

रविवार की रात्रि को ग्रामीणों ने बाघ को देखे जाने की जानकारी देते हुए बताया कि दहशत की वजह से ग्रामीण हवाई फायरिंग कर बाग को भगाया है।

ग्रामीणों की मानें तो नवादा जिले के कौवाकोल जंगल बगल में होने से यहां अक्सर जंगली जानवर आ जाते हैं और जानवर को मारकर खा जाते हैं। उधर इस घटना के बाद ग्रामीण काफी डरे हुए हैं।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From