• Friday, 11 July 2025
इलाहाबाद बैंक में रखा सोना बैंक कर्मियों ने ही कर दिया गायब, अब पुलिस हिरासत

इलाहाबाद बैंक में रखा सोना बैंक कर्मियों ने ही कर दिया गायब, अब पुलिस हिरासत

stmarysbarbigha.edu.in/

इलाहाबाद बैंक में रखा सोना बैंक कर्मियों ने ही कर दिया गायब, अब पुलिस हिरासत  

 
शेखपुरा
 
शेखपुरा के दल्लु चौक के पास स्थित इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) में रखा गया सोना बैंक के प्रबंधक और कर्मियों ने ही गायब  कर दी । जब इसकी शिकायत ग्राहक ने की तो खूब बवाल हुआ। इलाहाबाद बैंक के मैनेजर और अन्य कर्मियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
 
दरअसल, यह पूरा मामला तब सामने आया जब शेखपुरा जिले के करंडे गांव निवासी एक ग्राहक के द्वारा 3 किलो सोना इलाहाबाद बैंक में गिरवी रखा गया था । कर्ज लिया गया राशि जब उनके द्वारा चुका दिया गया तब उन्होंने सोना गिरवी रखे हुए लॉकर की चाबी मांगी तो बैंक मैनेजर के द्वारा इधर-उधर की बात कही जाने लगी।
 
DSKSITI - Large

दो-तीन दिनों तक परेशान होने के बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत बैंक के बड़े अधिकारियों को कर दिया और फिर यह मामला खुलकर सामने आया । जांच में यह बात सामने आई की 3 किलो सोना को बैंक के प्रबंधक एवं अन्य लोगों के द्वारा गायब कर दिया गया। इसी को लेकर बैंक के प्रबंधक एवं अन्य कर्मियों को पुलिस में हिरासत में ले लिया और छानबीन करने के बाद सोना को बरामद कर लिया गया। टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गायब किया गया सोना बरामद कर लिया गया है। सोने की जेवर को गायब करने का मामला सामने आया था। 3 किलो सोना के जेवर को गायब किया गया था।
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From