 
                        
        युवाओं-छात्रों को कोविड-19 की आड़ में केंद्र और राज्य सरकार ठगने का काम कर रही है।
 
            
                यह बात रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अभियान समिति जीतेन्द्र नाथ ने कहा। रालोसपा के जिला कार्यालय में पार्टी में शामिल हुए करीब 50 छात्रों-युवाओं को संबोधित करते हुए जीतेन्द्र नाथ ने कहा कि पिछले छह महीने में केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार हर स्तर पर छात्रों और युवाओं से नौकरियों व शिक्षा के सवाल पर पिंड छुड़ाती दिख रही है।

 
                                
                                
                                                इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार ने कहा कि रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सुनवाई जैसी बुनियादी सवालों पर लगातार संघर्ष कर रहे हैं और युवाओं-छात्रों में आकर्षण बढ़ रहा है। इसी से प्रभावित होकर पार्टी में युवाओं के शामिल और सक्रिय होने की तादाद बढ़ रही है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव बिपिन प्रसाद चौरासिया ने कहा कि रालोसपा अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने में कभी पीछे नहीं हटती है। यह बात युवा और छात्र समझ रहे हैं। इससे पार्टी की ताकत जिला और राज्य में लगातार बढ़ रही है। इस अवसर पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के बत्तन साव, गौत्तम साव, भारतेंदु जी और सूरज कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यासागर उर्फ विकास चंद्रवंशी,पप्पू राज,अमीर कुमार व अन्य नेता भी उपस्थित थे।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            