 
                        
        4 शिक्षिका को लेकर आ रही ऑटो ने 11000 क्षमता के बिजली के खंभा में मार दी टक्कर और
 
            
                4 शिक्षिका को लेकर आ रही ऑटो ने 11000 क्षमता के बिजली के खंभा में मार दी टक्कर और
शेखपुरा
शिक्षिका को लेकर शेखपुरा जा रहे ऑटो ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। बिजली के खंभे में टक्कर मारने से चार शिक्षिका सहित एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हुए। स्थानीय लोगों के मदद से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । यह हादसा शेखपुरा - महुली मुख्य सड़क मार्ग पर हुसैनाबाद के पास पासवान मोड़ के निकट घटित हुआ।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया गया की विभिन्न स्कूलों के शिक्षिका को लेकर एक ऑटो शेखपुरा की तरफ लौट रही थी तभी तेज रफ्तार होने से संतुलन बिगड़ गया और 11000 क्षमता के बिजली के खंबे में उसने टक्कर मार दी। टक्कर बहुत भीषण रूप से हुआ जिसमें शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हुई।
 
                                
                                
                                                जख्मी लोगो में विद्युत मिस्त्री के अलावा चोर दरगाह मध्य विद्यालय की शिक्षिका व कामासी गांव निवासी रेखा कुमारी, आरा निवासी पूजा कुमारी, नालंदा निवासी सुमित्रा कुमारी,अरबल निवासी निरमा कुमारी का नाम शामिल है। चारों शिक्षिका स्कूल में छुट्टी होने के बाद ऑटो पर सवार होकर अपना आवास लौट रही थी। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है , उसमें रेखा कुमारी के की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            