
टीवी पे दिखने वाले कवि ठहाके लगाने पे कर देंगे मजबूर, आप भी आईये

शेखपुरा
आज शाम छह बजे शेखपुरा की धरती कवियों और साहित्यकारों के नाम होगी। शेखपुरा की धरती पर पहली बार दैनिक जागरण के द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इसका उद्घाटन जिलाधिकारी इनायत खान, एसपी दयाशंकर सहित अन्य लोग करेंगे।
इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में आज हास्य की बौछार, गीत की फुहार और ग़ज़ल की गुलजार होगी।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की यह महफिल शेखपुरा नगर मुख्यालय के समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड में जमेगी। इस कवि सम्मेलन में देश के साहित्य और कविता के क्षेत्र के प्रमुख हस्ताक्षर जुटेंगे और सामाजिक सरोकार, राजनीतिक व्यंग और वीर रस की कविताओं की प्रस्तुति करेंगे। इस साहित्य की महफिल में हास्य रस के प्रसिद्ध कवि सुनील जोगी।
शामिल होंगे सुनील जोगी हास्य कविता के एक प्रमुख हस्ताक्षर हैं। जबकि वीर रस के जाने-माने कवि विनीत चौहान के द्वारा कविता पाठ किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन में अपनी गजलों के माध्यम से लोगों के दिलों पर राज करने वाली भुवन मोहिनी भी अपनी गजल गायकी से सबके दिलों तक पहुंचेगी।
कवि सम्मेलन में कवि अफजल मंगलौरी, महेंद्र अजनबी भी कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन का आयोजन दैनिक जागरण के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें शेखोपुरसराय, ऑनामा के प्रसिद्ध है बीएड कॉलेज साईं कॉलेज ऑफ़ टीचर ट्रेनिंग के अध्यक्ष अंजेश कुमार की प्रमुख भागीदारी और सहयोग है। इसी तरह से प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह इस कवि सम्मेलन के आयोजन में अपनी अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया है।
इसके कोस्पॉन्सर के रूप में बरबीघा के चंदेश्वर एंड संस फिलिंग स्टेशन के पंकज कुमार, माउर, बरबीघा के चिंता राय साहब सिन्हा फाउंडेशन के संस्थापक तथा स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी रवि रंजन कुमार होंगे।

इसी तरह से शेखपुरा नगर के प्रसिद्ध जीवन ज्योति अस्पताल के चिकित्सक डॉ राकेश रंजन तथा संस्कार पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद कुमार की सहभागिता रहेगी जबकि एनएसआईडी का सहयोग भी रहेगा।
इस कवि सम्मेलन में जिले के साहित्य प्रेमी से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी उपस्थित होंगे।
कवि सम्मेलन खुला मंच में आयोजित है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!