• Thursday, 16 October 2025
और तालाब की खुदाई में निकलने लगी देवी देवताओं की मूर्तियां..

और तालाब की खुदाई में निकलने लगी देवी देवताओं की मूर्तियां..

Vikas

शेखपुरा

बृहस्पतिवार के दिन सदर प्रखंड के मेहुस गांव स्थित एक सूखे तालाब की खुदाई के दौरान तालाब से एक साढ़े तीन फीट ऊंची अतिप्राचीन एवम चमकदार काले पत्थर की बनी भगवान विष्णु की मूर्ति सहित कई देवी -देवताओं की मूर्तियां निकली है। गांव के मांझी टोला के समीप इस नोहरी तालाब के सूख जाने के बाद ग्रामीण इस तालाब से मिट्टियाँ निकालकर अपने खेतों को उपजाऊ बनाने हेतु और घर , दलान बनाने के लिए मिट्टी भराई को लेकर गंतव्य स्थान तक ले जा रहे थे। इसी दौरान यह मूर्ति निकली।

खुदाई के दौरान तालाब से भगवान विष्णु की मूर्ति निकलने की खबर आग की तरह आसपास के गांव में भी फैल गई और हजारों लोग तालाब के निकट चिलचिलाती धूप में भी वहां आकर जमा हो गए। गांव के उत्साही युवकों में गुड्डू , रौशन , सोनू, गौरव सहित अन्य तालाब से मिट्टी में सनी मूर्ति के निकलने के बाद उसकी साफ सफाई कर समीप के एक पेड़ के निकट स्थापित कर दिया है। इस मूर्ति की पूजा अर्चना भी ग्रामीणों द्वारा शुरू कर दिया गया है।

साथ ही ग्रामीण उत्साहित होकर गांव में एक भव्य विष्णु मंदिर का निर्माण करने की योजना भी तैयार करने में जुट गए है। खुदाई के दौरान दो अन्य छोटी छोटी दो मूर्तियां निकली है । जो विखंडित रहने के कारण स्पस्ट नही हो पा रहा है कि ये मूर्तियां किन देवी देवता का है। विशाल मूर्ति भगवान सूर्य की भी हो सकती है । क्योंकि मूर्ति के नीचे सात घोड़े भी रथ को खिंचते नजर आ रहे है। इस बात की चर्चा ग्रामीण अनुरुद्ध कुमार ने की।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

t 4

Comment / Reply From

You May Also Like