• Friday, 22 November 2024
विश्व शौचालय दिवस। चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार

विश्व शौचालय दिवस। चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

सोमवार को समाहरणालय शेखपुरा के श्री कृष्ण सभागार में निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त के द्वारा विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर खुले में शौच मुक्ति के लिए समाहरणालय के मैदान में आयोजित चित्रकला एवं स्लोगन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किए।


चित्रकला एवं स्लोगन लेखन में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ ही साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5,000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को तीन, तीन हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को दो ₹2000 की चेक चेक प्रदान किया गया।


इनको मिला पुरस्कार

स्लोगन लेखन में अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत, विद्यापुर निवासी कुमारी शालिनी को प्रथम पुरस्कार, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा के दसवीं क्लास की छात्रा साक्षी कुमारी को द्वितीय पुरस्कार तथा संस्कार पब्लिक स्कूल की सलोनी कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

चित्रकला में रामाधीन कॉलेज के b.a. पार्ट वन का छात्र खवार हामिद को प्रथम पुरस्कार दिया गया जबकि संस्कार पब्लिक स्कूल की प्रियंका कुमारी को द्वितीय पुरस्कार तथा डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा कि दीपक कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

DSKSITI - Large

इस अवसर पर आज अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कोषागार,पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, डीपीएम, जीविका के साथ साथ कई पदाधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From