• Friday, 22 November 2024
प्रतिदिन 65656 के बीच बंटता है मध्यान भोजन

प्रतिदिन 65656 के बीच बंटता है मध्यान भोजन

DSKSITI - Small

शेखपुरा

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिवचन्द्र बैठा आज मीडिया ब्रिफिंग में बताया कि शेखपुरा जिला में कुल प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के संख्या 477 है जिसमें से मध्यान भोजन 475 विद्यालयों में संचालित है। एल0 पी0 जी0 गैस के द्वारा 475 विद्यालयों में मध्यान भोजन का निर्माण कर बच्चों के बीच वितरित किया जा रहा है। विगत माह में ऑनलाइन प्रतिवेदन के आधार पर मध्यान भोजन से औसत लाभान्वित बच्चों की संख्या प्रतिदिन 65656 है, जो कुल नामांकन 113616 का 57.78 प्रतिशत है।

शेखपुरा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग ने अपनी उपलब्धियों के बारे बताया कि जिला में कुरौनी में 11 के0 भी0 के नया ट्रांसफर्मर चालू कर दिया गया है। पांची शक्ति उपकेन्द्र का रूफ कास्टिंग कार्य पूरा कर लिया गया है। कृषि कार्य के लिए नया 11 के0 भी0 कृषि फिडर एकरामा को कुल 05 ट्रांसफर्मर लगाकर चालू कर दिया गया है। 11 के0भी0 करण्डे एवं मध्येपुर का लाईन पूर्ण कर दिया गया है। कोसरा विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का कार्य पूरा कर उर्जान्वित कर दिया गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From