 
                        
        शेखपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार बेगूसराय में हुआ रोड जाम
 
            
                शेखपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार बेगूसराय में हुआ रोड जाम
बेगूसराय
बेगूसराय जिले के लाखो पंचायत समिति सदस्य भारती कुमारी के पति संतोष कुमार एवं एक अन्य पड़ोसी युवक को शेखपुरा के सिरारी ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के विरोध में गुस्साए लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया । 2 घंटे तक रोड जाम रहा। फिर लाखो ओपी प्रभारी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को जानकारी देकर बताया कि बाइक चोरी में संतोष कुमार की गिरफ्तारी हुई है।
जिसके बाद रोड जाम खत्म किया गया । इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय के लाखो पंचायत समिति सदस्य के पति संतोष कुमार की गिरफ्तारी वगैरा स्थानीय थाना के सूचना के की गई। इसी से लोग उग्र हो गए। भारती कुमारी ने बताया कि उनको कोई तरह की जानकारी नहीं मिली। स्थानीय विभिन्न थानों में फोन करने पर भी नहीं बताया गया। फिर रोड जाम करने की स्थिति उत्पन्न हो गई।
उधर गांव वालों को रोड जाम करने की सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और उनको शेखपुरा जिले के सिरारी ओपी पुलिस के द्वारा संतोष कुमार के गिरफ्तारी की जानकारी दी। गांव वालों को उन्होंने बताया कि बाइक चोरी में यह गिरफ्तारी हुई है। मौके से बाइक बरामदगी की बात ही गांव वालों को बताई गई है। उधर स्थानीय स्तर पर सिरारी ओपी प्रभारी ने इस संबंध में कोई जानकारी देने से मना करते हुए बताया बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश पर यह गिरफ्तारी हुई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            