
एक रनवे पर एक साथ दो एयरप्लेन देखकर थम गए सबकी सांस और फिर

एक रनवे पर एक साथ दो एयरप्लेन देखकर थम गए सबकी सांस और फिर
मुंबई
यह एक गजब नजारा है जिसे देखकर सभी की सांस रुक गई । किसी बड़ी अनहोनी से सभी भयभीत हो गए। यह मामला मुंबई हवाई अड्डे से जुड़ा हुआ है।
मुंबई एयरपोर्ट पर एयर शो नहीं है। दो प्लेन लैंडिंग और टेक ऑफ एक साथ। यह बड़ी लापरवाही थी।एक्शन हो रहा है।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) June 9, 2024
pic.twitter.com/7VLCJmSGPJ
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर इयर इंडिया का एक एरोप्लेन उड़ रहा था। तभी इंडिगो का एक एरोप्लेन को रनवे पर उतर रहा था।

एक एरोप्लेन आगे आगे तो दूसरा उसके पीछे-पीछे । यह देखकर सभी की सांस थम गई । किसी बड़ी दुर्घटना से सभी भयभीत हो गए।
एक रनवे पर दो एयरप्लेन को लेकर वीडियो सामने आ गया है। घटना शनिवार की है। वीडियो के सामने आने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है। लोग के द्वारा यह बड़ी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है। इसमें दोनों एयरप्लेन पर सवार लोगों की जान जाने के खतरा बन गया था । हालांकि एयर इंडिया के द्वारा इसकी जानकारी देकर बताई गई है कि इसकी जांच शुरू कर दी गई है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!