
सीबीएसई का आया रिजल्ट, जानिए कौन बना जिला टॉपर..

शेखपुरा :
सीबीएसई के रिजल्ट में शेखपुरा जिले के बच्चों का जलवा छाया रहा। इसमें आदित्य कुमार ने 98% अंक लाकर जिले में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। आदित्य संस्कार पब्लिक स्कूल का छात्र है। संस्कार पब्लिक स्कूल से नेहा कुमारी ने 96 . 2 % , रितिका वर्मा ने 95 . 2 %, अस्मिता कुमारी ने 93 . 4 % , स्वेता कुमारी ने 93% , रितिश राज में 92 . 4 % और राजा बाबू ने 92% अंक हासिल किया। जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि उनके स्कूल के सभी बच्चे परीक्षा में सफल रहे।
—
वैभव ने लाए 96 %
डिवाइन लाइट स्कूल ( बरबीघा ) के बच्चों ने भी सीबीएसई के परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 96% अंक हासिल किया। यह अंक वैभव कश्यप ने हासिल कर स्कूल में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया। हर्ष कुमार ने 95%, अमित कुमार ने 94 . 4 % , राकेश कुमार ने 94 . 2 % , निधी कुमारी 93 . 8 % , रिया भारती 93 . 2 % , आनंद कुमार 92 . 8 % , दीपक कुमार 92 . 4 % , गौतम विराट 92 . 4 % , दिशु पटेल ने 92 . 2 % , अंक हासिल किया। इसकी जानकारी निदेशक सुधांशु कश्यप ने दी।
–
हर्ष राज ने 95 % अंक किया हासिल
संत मैरिस स्कूल (बरबीघा) के बच्चों ने हर्ष राज ने 95% अंक हासिल किया। जबकि मयंक राज ने 94 . 6 % , मो इश्तियाक ने 94 . 4 % , अर्पिता भारती ने 92 . 8 % , सुमन कुमार ने 92 . 6 % , कोमल कुमार व रिचा कुमारी ने 92 . 2 % , प्रेरणा रानी व रुचि कुमारी ने 91 . 8 %, सौरभ कुमार ने 91 . 2 % , चंदन कुमार ने 91 % , आर्यन राज 91 % , नरोत्तम ने 90 . 8 %, रूपेश कुमार ने 90 . 8 % , राहुल कुमार ने 90% एवं निशांत राज ने 90% अंक हासिल किया।
—
वैष्णवी ने लाये 93 %

विकास इंटरनेशनल पब्लिक (बरबीघा) स्कूल के वैष्णवी सिंह ने 93% अंक हासिल किया। सुमन कुमार ने 92. 5 प्रतिशत अंक हासिल किया। अंकित ने 92% , प्रेम प्रकाश ने 81 % , प्रणव सिंह ने 90% अंक हासिल किया। स्कूल में कुल 88 बच्चे परीक्षा में भाग लिया। एक भी बच्चा असफल नहीं रहा। जानकारी निदेशक रंजीत कुमार मौर्य ने दी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!