• Sunday, 31 August 2025
राज्‍य-स्‍तरीय प्रतियोगिता के लिए ताईक्‍वांडों टीम रवाना। लोगों ने दी है शुभकामनाएं

राज्‍य-स्‍तरीय प्रतियोगिता के लिए ताईक्‍वांडों टीम रवाना। लोगों ने दी है शुभकामनाएं

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा।

राज्‍य-स्‍तरीय चार दिवसीय विद्यालय प्रतियोगिता ताईक्‍वांडों व सीबीएसई कलस्‍टर के बॉलीवाल खेल में भाग लेने के लिए संत मेरिस इंग्लिश स्‍कूल के छात्र/छात्राओं को संस्‍थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे व निदेशिका दीप्‍ती केएस ने संयुक्‍त रूप से हरी झंडी दिखाकर सोमवार को रवाना किए।

राज्‍य-स्‍तरीय विद्यालय प्रतियोगिता केे अंतर्गत चार दिवसीय ताईक्‍वांडों खेल का आयोजन निकटवर्ती जिला लक्‍खीसराय में आठ अक्‍टुबर से ग्‍यारह अक्‍टुबर तक होगें।

इस प्रतियोगिता में इस संस्‍थान से कुल दस छात्र/छात्राओं ने भाग लिया है।

चौदह वर्षीय बालक वर्ग में

रौशन कुमार (23 किलोग्राम) प्रत्‍या अमृत (32 किलोग्राम) बालिका वर्ग में शिवाणी कुमारी (32 किलोग्राम)

सत्‍तरह वर्षीय बालक वर्ग में अंकित कुमार (35 किलोग्राम) बालिका वर्ग में सीमा कुमारी (35 किलोग्राम), राजश्री धनलक्ष्‍मी (68 किलोग्राम)

उन्‍नीस वर्षीय बालिका वर्ग में हर्षिता कुमारी (40 किलोग्राम), मौसम कूमारी (44 किलोग्राम), सुकन्‍या कुमारी (46 किलोग्राम), शिवाणी धनलक्ष्‍मी (55 किलोग्राम) शामिल है।

DSKSITI - Large

वहीं सीबीएसई तृतीय कलस्‍टर बॉलीवाल प्रतियोगित का आयोजन झारखंड के बोकारो में किया गया है जिसमें कृष्‍ण कुमार, धीरज कुमार, आनन्‍द मोहन, अंकित राज, अमित कुमार, अंकुर कुमार, सुंदरम, राम राज शर्मा, अमित कुमार, मृत्‍युंजय कुमार व बॉलीवाल कोच के रूप में शरद कुमार व ताईक्‍वांडों कोच के रूप में कुंदन कुमार शामिल है।

इन सभी खिलाडियों को संस्‍थान के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बेहतर खेल के लिए शुभकामनायें दी।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From