• Sunday, 31 August 2025
विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर महिलाओं ने लिया शपथ

विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर महिलाओं ने लिया शपथ

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा
प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 15 पर ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अवसर पर सेविका बबली कुमारी द्वारा उपस्थित गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर सपथ ग्रहण कराया गया एवं महिला एवं बाल विकाश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे आई0एल0ए0 मॉड्यूल संख्या 4 के माध्यम से नवजात शिशुओं के स्तनपान का अवलोकन पर जानकारी दी

इस मौके पर पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार द्वारा स्तनपान कराने के फायदे एवं नहीं पिलाने पर होने वाले नुकसानों पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि केवल सिर्फ और सिर्फ छः माह तक बच्चों को स्तनपान कराने से प्रतिवर्ष एक लाख से ऊपर बच्चों को बचा सकते हैं जिनकी मौत डायरिया जैसी खतरनाक बीमारी से होती एवं 24 लाख से ऊपर बच्चों को निमोनिया से बचा सकते हैं। इस के लिए जरूरत है नवजात बच्चे की माँ को घर के अन्य सदस्य के साथ साथ पुरुषों को भी स्तनपान के महत्व को जानना होगा तभी यह सम्भव है। इस मौके पर ए0एन0एम0,आशा, गांव के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From