• Saturday, 23 November 2024
आरएसएस द्वारा दलित टोला में श्री राम खिचड़ी का किया गया आयोजन

आरएसएस द्वारा दलित टोला में श्री राम खिचड़ी का किया गया आयोजन

DSKSITI - Small

शेखपुरा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समरसता विभाग के तहत बरबीघा के शेरपर मुहल्ला के अनुसूचित जाति टोले में श्री राम खिचड़ी का आयोजन किया गया। इस मौके पर संघ के नालंदा विभाग के सह विभाग प्रचारक देवेंद्र कुमार, स्थानीय ग्रामीण जगदेव यादव, सहदेव मांझी एवं जिला धर्म जागरण प्रमुख दयानंद प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

दीप प्रज्वलन उपरांत स्वयंसेवक ने सुभाषित, सामुहिक गीत ,एकल गीत ,अमृतवचन गाकर सुनाया तब नालंदा विभाग के सह विभाग प्रचारक देवेंद्र कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मकर संक्रांति उत्सव आम लोगों ने समरस भाव जगाने के लिए मनाया जाता है ।

मकर संक्रांति के अवसर पर ही भगवान सूर्य देव दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं जिसे शुभ का प्रतीक माना जाता है । भीष्म पितामह मकरसंक्रांति के शुभ दिन ही अपना शरीर त्याग किया था ।

दुसरे रुप मे देखा जाए तो किसानो को नए फसल धान ,तील गन्नाकी प्राप्ति होती है। इन नए फसल को किसान ईश्वर को समर्पित कर भोग करते हैं जिससे किसानों को खुशी मिलती है । बौद्धिक समापन के बाद संयुक्त रूप से एक साथ बैठकर सभी उपस्थित लोग श्री राम खिचड़ी ग्रहण किया । इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह मनोज कुमार जिला कार्यवाह अनिल कुमार ,नवीन कुमार, मदन प्रसाद सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे ।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From