रोचक मुकाबले में एक गोल से बिहार ने झारखंड को दी शिकस्त श्यामा देवी अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल कप पर मुंगेर का कब्जा
शेखपुरा /चेवाड़ा।
रविवार को चेवाड़ा के आजाद मैदान में प्रथम श्यामा देवी महिला फुटबॉल कप के फाइनल मुकाबले में बिहार की टीम ने झारखंड की टीम को हरा दिया। बहुत ही रोमांचक मुकाबले में बिहार की टीम मात्र एक गोल कर सकी और मुकाबले को जीत लिया।
इस मुकाबले में झारखंड के बोकारो की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। खेल शुरू होते ही पहले हाफ तक मुंगेर और बोकारो की टीम ने काफी जद्दोजहद किया पर किसी भी टीम के द्वारा एक गोल नहीं किया जा सका। जबकि दूसरे हाफ में खेल समाप्ति के 15 मिनट पहले मुंगेर टीम की आभा कुमारी के द्वारा एक गोल दागा गया ।
जिसकी वजह से मुंगेर की टीम ने इस मुकाबले को जीत लिया। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ मृगेन्द्र कुमार सिंह, प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ के पुरुषोत्तम, पूर्व मुखिया एवम जिला पत्रकार यूनियन के महासचिव नवीन कुमार, राजद प्रदेश महासचिव विजय सम्राट, गंगा कुमार यादव, संतोष यादव, मदन लाल, नागमणि राय, बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय लिया। खेल समाप्ति बाद सभी टीमो के खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार मुख्य अतिथि एसडीपीओ व अन्य के द्वारा वितरित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम की आभा कुमारी को दिया गया। उसे अलग से 71 सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। बोकारो टीम की खिलाड़ी बिन्नी कुमारी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।आगत अतिथियो का स्वागत जिला फुटबॉल असोसिएसन के सचिव एवम एसकेटीपीएल कम्पनी के निदेशक संजय कुमार गोप के द्वारा किया गया। विदित हो कि इस तीन दिवसीय अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन एसपी दयाशंकर ने किया था।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!