 
                        
        सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों ने दी बड़ी-बड़ी नसीहत
 
            
                बरबीघा
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम के निर्देशन में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विषयों पर अपनी बातें बेबाकी से रखी।
कार्यक्रम में बच्चों ने सेफ ड्राइविंग के तौर-तरीकों, स्पीड ब्रेकर से होने वाली दिक्कतों, ट्रैफिक नियमों के अनुपालन के प्रति लापरवाही और नए ट्रैफिक नियम के अंतर्गत भारी-भरकम जुर्माने से संबंधित व्यावहारिक पक्षों को सहजता से रखा। जिला परिवहन पदाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी बच्चों को दी एवम इसके प्रति जन जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।


उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज मे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। श्री शेखरम ने बताया कि भारत जैसे देश और बिहार जैसे संसाधन की कमी वाले राज्य में हम अपने सिविक सेंस द्वारा ही सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।


वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए छात्रों – हर्षित श्रीवास्तव, शुभम कुमार, दिव्यांशु कश्यप और मुस्कान को पुरस्कृत भी किया गया।
                                                        
                                
                                     कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, अरविंद मानव, सुधांशु शेखर, अचिन्त्य कुमार अचल उपस्थित थे।
                                
                                
                                                कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, अरविंद मानव, सुधांशु शेखर, अचिन्त्य कुमार अचल उपस्थित थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            