• Sunday, 20 April 2025
यह क्या… रेलवे क्रॉसिंग पर हो गया यह बड़ा हादसा…

यह क्या… रेलवे क्रॉसिंग पर हो गया यह बड़ा हादसा…

stmarysbarbigha.edu.in/

ऑटो पलटने से आधा दर्जन घायल , एक पटना रेफर

सहनौरा रेलवे गुमटी के समीप घटी घटना

शेखपुरा।

बुधवार के दिन शेखपुरा -शाहपुर पथ पर सहनौरा रेलवे गुमटी के समीप यात्रियों से भरे एक ऑटो के पलट जाने से ऑटो पर सवार आधा दर्जन यात्री बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को गुमटी के बगल में पानी से भरे खड्ड से आमलोंगो की सहायता से निकाला गया।

घायलों में चार यात्रियों को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। इस बाबत कोसम्भा ओपी के अवर निरीक्षक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना में कोसम्भा बेलदारिया निवासी शरण बिंद एवम उनकी पत्नी धमन्ती देवी , अमानत पुर गांव निवासी रामवरण महतो व गायत्री देवी भी घायलों में शामिल है। घायलों में रामवरण महतो की हालत गम्भीर रहने के कारण उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।

घटना के दौरान चालक गुमटी के पास संतुलन खो बैठा । इसी दौरान घटना घटी। सभी यात्री ऑटो पर सवार होकर शेखपुरा बाजार आ रहे थे। घटना के बाद चालक वाहन गड्ढे में छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि पानी और कीचड़ भरे गड्ढे में फंसे दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को निकलवाने हेतु जेसीबी को मंगवाया जा रहा है। अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From