• Saturday, 23 November 2024
अम्बारी में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अम्बारी में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

DSKSITI - Small

शेखोपुरसराय

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के आदेश के आलोक में आज शेखोपुरसराय के प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय अम्बारी में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयेाजन किया गया। निर्मला कुमारी अध्यक्षा जिला परिषद् एवं सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, संयुक्तरूप से मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कियें।

आज मेगा स्वास्थ्य शिविर में 3500 से अधिक रोगियों का ईलाज, परामर्श एवं निःशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। आज स्वास्थ्य शिविर में अलग-अलग काॅउन्टरों पर विशेषज्ञ डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई थीं। जेनरल फिजिसियन, चर्म रोग विशेषज्ञ, शिशू रोग विशेषज्ञ, हड्डी, नेत्र, दन्त, कैंसर, नशामुक्ति, मधुमेह, य़क्षमा, नाक, कान गला आदि के अलग-अलग विशेषज्ञ डाॅक्टरों के द्वारा रोगियों का ईलाज किया गया। आज कुल 13 काॅउन्टरों पर ईलाज किया गया।


आज के मेगा स्वास्थ्य शिविर में डाॅक्टर प्रेम लता, डाॅ॰ मंजू भदानी, डाॅ॰ प्रिय रंजन, डाॅ॰ आर के नारायण, डाॅ॰ आशा सिंह, डाॅ॰ संगीता सिंह, डाॅ॰ रामाश्रय प्रसाद के साथ-साथ कई विशेषज्ञ डाॅक्टर उपस्थित थें। डीपीएम निर्मल कुमार ने बताया कि आज के शिविर में सुबह 9.00 बजें से 3.00 बजें अप॰ तक रोगियों की काफी भीड़ लगी रहीं। स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों का भी स्वास्थ्य जाॅच किया गया एवं निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती महिलाओं का स्त्री एवं प्रसूति रोग के विशेषज्ञ डाॅक्टर प्रेमलता डाॅक्टर संगीता कुमारी के द्वारा ईलाज किया गया। इसमें परिवार कल्याण परामर्श की सलाह एवं कन्ट्रारासेप्टिव का निःशुल्क वितरण किया गया।


DSKSITI - Large

स्थानीय लोग इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से काफी खुश नजर आ रहे थें। जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने माधुरी, रेणु, सविता कुमारी से पूछा कि स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से आपको क्या लाभ हुआ। उन्होंने बताया कि वर्षों के बाद यहाॅ पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है जिसमें हमलोगों को ईलाज करवाने में काफी सुविधा मिली। ठीक से जाॅच किया गया और निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराई गयी। प्रत्येक माह में एक बार ऐसा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होना चाहिए। जिससे सभी रोगियों का ईलाज कराना सम्भव हो सकें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

q 6

Comment / Reply From