 
                        
        बिहार से प्रधानमंत्री का चुनावी शंखनाद: कहा अभी तो ट्रेलर है..
 
            
                बिहार से प्रधानमंत्री का चुनावी शंखनाद: कहा अभी तो ट्रेलर है..
जमुई
बिहार के जमुई लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री ने गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित किया । यहां से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती उम्मीदवार हैं। पहले दो बार चिराग पासवान ही यहां से एमपी रहे है। समारोह में नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, चिराग पासवान एवम अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने भी जंगल राज का जिक्र करते हुए साफ कहा कि पहले शाम में घरों से कोई लोग नहीं निकाल पाते थे। भाजपा के साथ रहकर उन्होंने बिहार का विकास किया । कुछ दिन के लिए कुछ लोग साथ आए तो कहने लगे हैं कि उनका ही किया विकास है। जबकि मेरा किया हुआ काम है। एक बार फिर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन के लिए इधर-उधर हो गए थे । अब हमेशा के लिए साथ हैं। इधर-उधर नहीं जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए विकास को भी गिनाया। नक्सलवाद को खत्म करने की बात कही। साथ ही लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने करारा प्रहार किया। कहा कि रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लोग जमीन भी लिखवा लेते हैं । पहले जंगलराज था। अपहरण उद्योग चलता था। बेटियों को भी घरों से उठा लिया जाता था।

प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ की और कहा कि ये रेल मंत्री रहे परंतु एक दाग भी नहीं लगा।
 
                                
                                
                                                प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल में जो भी विकास हुआ हुआ यह ट्रेलर है । पूरी फिल्म तो अभी बाकी है।
कांग्रेस राज में आतंकी हमले होते थे। कहा, नरेंद्र मोदी गरीबी सह कर यहां तक पहुंचा है। बिहार का सपना मेरा संकल्प है। अगले पांच साल तक मुक्त राशन देने की गारंटी की भी घोषणा की । साथ ही जानवरों को भी टीका लगाने की बात प्रधानमंत्री ने कही।
किसानों के खाते में राशि भेजने का जिक्र भी किया। कहा भ्रष्टाचारी लोग मोदी नाम सुनते ही डर जाते हैं । भ्रष्टाचारी कहते है मोदी भगाओ। यह मोदी नहीं, 140 करोड़ लोगों का गुस्सा है।
कहा कि जिन लोगों के द्वारा देश को लूटा गया है उन्हें लौटना होगा। राम मंदिर की भी चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद के लोग राम मंदिर नहीं बने, इसके लिए पूरी ताकत लगा दी ऐसे लोगों को चुन चुन कर हराना होगा।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            